Wednesday, 25 September 2013

Kareena And Rani Says Away From Skin Show Rejects "Begum Samru"

सुनने में आया है कि तिग्मांशू धुलिया के निर्देशन में बन रही फिल्म बेगम समरू के ऑफर के लिए अभिनेत्री रानी मुखर्जी और करीना कपूर मना कर दिया है l इस फिल्म में स्किन शो की मांग से दोनों ही अभिनेत्रियां सहज नहीं थी l

अफवाहों का बाजार गर्म हैं। सुनने में आया है कि रानी मुखर्जी अगले साल आदित्य चोपड़ा से शादी करने वाली हैं वहीं अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में सैफ अली खान से शादी की है l

ये दोनों ही अभिनेत्रियां इस फिल्म में होने वाले स्किन शो की मांग को लेकर बिल्कुल सहज नहीं है लेकिन फिल्म में इसकी मांग है l

पान सिंह तोमर और साहिब बीबी और गुलाम से सफलता का स्वाद चखने वाले जाने माने निर्देशक तिग्मांशू अब अपनी फिल्म के लिए एक अर्न्तराष्ट्रीय चेहरे की तलाश कर रहे हैं।

निर्देशक तिग्मांशू को लगता है कि इस स्किन शो को करने के लिए कोई भी बॉलीवुड अदाकारा तैयार नहीं होगी तो इस लिए वो फिल्म में इस किरदार के लिए कोई अर्न्तराष्ट्रीय चेहरे की तलाश में हैं l

No comments:

Post a Comment