Wednesday, 25 September 2013

RAEBARELI UNITES TO SAVE A LIFE



तहकीक अहमद जो कि एक छात्र है और स्थानीय क्षेत्र का जाना माना गायक है, फिलहाल उसकी जिंदगी दवाइयों पर चल रही है। बताया जाता है कि इस छात्र की दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है। अपने बेटे की इस हालत के बारे में पता चलने पर उसका परिवार पूरी तरह टूट गया। तहकीक के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए अपने साथी को मदद करने के लिए तारिक के सभी साथी अन्य मित्रों के साथ उसकी मदद को आगे आए हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तहकीक ने बताया कि वो अपनी गायकी को कभी बंद नहीं करेंगे और वो अपनी गायिकी को निखारने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।


तहकीक के पिता रफीक अहमद ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि किडनी ट्रांसप्लांट करने में कुछ 3.5 लाख का खर्चा आएगा और पूरे इलाज में कुल 5 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि तारिक के दोस्त पैसों की व्यवस्था करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। वो इतना महंगा इलाज वहन नहीं कर सकते हैं।

तहकीक के एक मित्र ने बताया कि हम सरकार से गुहार लगाते हैं कि सरकार को तहकीक की आर्थिक मदद को आगे आना चाहिए।
 

No comments:

Post a Comment