Saturday, 28 September 2013


Wednesday, 25 September 2013

Kareena And Rani Says Away From Skin Show Rejects "Begum Samru"

सुनने में आया है कि तिग्मांशू धुलिया के निर्देशन में बन रही फिल्म बेगम समरू के ऑफर के लिए अभिनेत्री रानी मुखर्जी और करीना कपूर मना कर दिया है l इस फिल्म में स्किन शो की मांग से दोनों ही अभिनेत्रियां सहज नहीं थी l

अफवाहों का बाजार गर्म हैं। सुनने में आया है कि रानी मुखर्जी अगले साल आदित्य चोपड़ा से शादी करने वाली हैं वहीं अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में सैफ अली खान से शादी की है l

ये दोनों ही अभिनेत्रियां इस फिल्म में होने वाले स्किन शो की मांग को लेकर बिल्कुल सहज नहीं है लेकिन फिल्म में इसकी मांग है l

पान सिंह तोमर और साहिब बीबी और गुलाम से सफलता का स्वाद चखने वाले जाने माने निर्देशक तिग्मांशू अब अपनी फिल्म के लिए एक अर्न्तराष्ट्रीय चेहरे की तलाश कर रहे हैं।

निर्देशक तिग्मांशू को लगता है कि इस स्किन शो को करने के लिए कोई भी बॉलीवुड अदाकारा तैयार नहीं होगी तो इस लिए वो फिल्म में इस किरदार के लिए कोई अर्न्तराष्ट्रीय चेहरे की तलाश में हैं l

RAEBARELI UNITES TO SAVE A LIFE



तहकीक अहमद जो कि एक छात्र है और स्थानीय क्षेत्र का जाना माना गायक है, फिलहाल उसकी जिंदगी दवाइयों पर चल रही है। बताया जाता है कि इस छात्र की दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है। अपने बेटे की इस हालत के बारे में पता चलने पर उसका परिवार पूरी तरह टूट गया। तहकीक के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए अपने साथी को मदद करने के लिए तारिक के सभी साथी अन्य मित्रों के साथ उसकी मदद को आगे आए हैं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तहकीक ने बताया कि वो अपनी गायकी को कभी बंद नहीं करेंगे और वो अपनी गायिकी को निखारने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।


तहकीक के पिता रफीक अहमद ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि किडनी ट्रांसप्लांट करने में कुछ 3.5 लाख का खर्चा आएगा और पूरे इलाज में कुल 5 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि तारिक के दोस्त पैसों की व्यवस्था करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। वो इतना महंगा इलाज वहन नहीं कर सकते हैं।

तहकीक के एक मित्र ने बताया कि हम सरकार से गुहार लगाते हैं कि सरकार को तहकीक की आर्थिक मदद को आगे आना चाहिए।
 

Saturday, 14 September 2013

नरेन्द्र मोदी को बैचेन होने की जरूरत नहीं है-आनंद शर्मा




भोपाल, मध्यप्रदेश : बीजेपी ने पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए नरेन्द्र मोदी के नाम की घोषणा की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए होने केन्‍द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत बैचेन और अधीर हैं l

उन्होंने कहा कि मोदी को गुजरात से बाहर निकलकर भारत को जानने की जरूरत है

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी की बैचेनी का कोई मतलब नहीं है l आनंद शर्मा ने मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव से पहले नेता को थोड़ा आराम कर लेना चाहिए l

शर्मा ने पहले कहा था कि मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है l