लॉस एंजेलिस: गायिका-गीतकार एश्ले सिंपसन को साल के अंत से पहले ही क्रिसमस का आनंद लेने का मौका मिला। उनकी 30वीं वर्षगांठ का थीम क्रिसमस था।
इस दौरान नकली बर्फबारी भी की गई।
सिंपसन के पति ईवान रॉस ने दोस्तों के साथ नकली बर्फबारी के बीच ली गई अपनी फोटो शेयर की।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, रॉस ने इंस्टाग्राम में अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पिछली रात हमने कैलिफोर्निया में सिंपसन का क्रिसमस की थीम पर जन्मदिन मनाया, जो उन्हें बेहद पसंद है। इस दौरान बर्फ का भी इस्तेमाल किया गया।"
सिंपसन ने इस दौरान कोट पहन रखा था और बर्फ से खेल रही थीं।
रॉस और सिंपसन ने अगस्त में शादी की है।
इस दौरान नकली बर्फबारी भी की गई।
सिंपसन के पति ईवान रॉस ने दोस्तों के साथ नकली बर्फबारी के बीच ली गई अपनी फोटो शेयर की।
वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, रॉस ने इंस्टाग्राम में अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पिछली रात हमने कैलिफोर्निया में सिंपसन का क्रिसमस की थीम पर जन्मदिन मनाया, जो उन्हें बेहद पसंद है। इस दौरान बर्फ का भी इस्तेमाल किया गया।"
सिंपसन ने इस दौरान कोट पहन रखा था और बर्फ से खेल रही थीं।
रॉस और सिंपसन ने अगस्त में शादी की है।