Saturday, 4 October 2014

सिंपसन ने क्रिसमस की थीम पर जन्मदिन मनाया

लॉस एंजेलिस: गायिका-गीतकार एश्ले सिंपसन को साल के अंत से पहले ही क्रिसमस का आनंद लेने का मौका मिला। उनकी 30वीं वर्षगांठ का थीम क्रिसमस था। 

इस दौरान नकली बर्फबारी भी की गई।

सिंपसन के पति ईवान रॉस ने दोस्तों के साथ नकली बर्फबारी के बीच ली गई अपनी फोटो शेयर की। 

वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, रॉस ने इंस्टाग्राम में अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पिछली रात हमने कैलिफोर्निया में सिंपसन का क्रिसमस की थीम पर जन्मदिन मनाया, जो उन्हें बेहद पसंद है। इस दौरान बर्फ का भी इस्तेमाल किया गया।"

सिंपसन ने इस दौरान कोट पहन रखा था और बर्फ से खेल रही थीं। 

रॉस और सिंपसन ने अगस्त में शादी की है। 

सेक्स एंड द सिटी 3′ पर चर्चा शुरू

लॉस एंजेलिस: 
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर हडसन ने लोकप्रिय फिल्म 'सेक्स एंड द सिटी' के तीसरे संस्करण के बनने के संकेत दिए हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, हडसन ने एक साक्षात्कार के दौरान तीसरे संस्करण को लेकर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है यह हो सकता है। कुछ लोग मेरे पास इस पर बात करने आए। इसलिए इस पर चर्चा जारी है, यह फिल्म बन सकती है। इसलिए इसका इंतजार कर रही हूं। सेंट लुईस के लुईस का इंतजार कर रही हूं।"

हडसन ने 2008 की फिल्म 'सेक्स एंड द सिटी' में लुईस का किरदार किया था। हालांकि, उनके इस किरदार को 2010 में इसके सीक्वल में नहीं दोहराया गया।